ग्वालियर, 01 अप्रैल। जिले की माधौगंज थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिग बालिका को 24 घंटे के अंदर दतिया से दस्तयाब कर बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीएस पीलश्कर मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक प्रशांत शर्मा ने थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस की टीम को लगाया है। उक्त कार्रवाई के दौरान थाना माधौगंज में गत रविवार को फरियादी ने अपनी 12 वर्ष 9 माह की नाबालिग पोती को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने संबंधी शिकायत की थी, जिस पर से थाना माधौगंज में अपराध क्र.80/25 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामले में थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका की तलाश उसके रिश्तेदारों में की तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सोमवार को दौराने विवेचना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर से 24 घंटे के अंदर उक्त अपहृत नाबालिग बालिका को दतिया से दस्तयाब किया और उसे भगाकर ले जाने वाले नाबालिग विधि विरुद्ध बालक को भी पकडा है। थाना माधौगंज पुलिस ने विधि विरुद्ध बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्रवाई की। परिजनों ने अपनी नाबालिग गुमशुदा बालिका के मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए थाना माधौगंज पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक प्रशांत शर्मा, उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रेमचंद्र राठौर, आरक्षक जितेन्द्र तुरेले, मुकेश शर्मा, संतोष कुशवाह, मुलायम सिंह, जयसिंह, केशव कुमार, दीपक कुमार, प्रीति रावत की सराहनीय भूमिका रही।