गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद सिवइयां खिलाकर कराया मुंह मीठा

ग्वालियर, 31 मार्च। चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद उल फितर मनाई गई। सुबह 7.30 बजे से 9.15 बजे तक ग्वालियर की आधा सैकडा से ज्यादा मस्जिद, ईदगाहों पर एक साथ ईद की विशेष नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मस्जिद से बाहर आए मुस्लिम समाज के युवाओं, बुजुर्ग और बच्चों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर शहर में हर तरफ खुशी का माहौल देखा गया। कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।
रूयते हिलाल कमेटी के सदर शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने बताया कि सोमवार को ईद का पर्व मनाया गया। शहर की सबसे बडी मस्जिद फूलबाग की मोती मस्जिद में सुबह 9 बजे ईद उल फितर की विशेष नमाज पढ़ी गई। इसके बाद बाहर निकलकर बच्चों और बडों ने एक दूसरे को गले सज गये थे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद के मौके पर कपडे, गहने खरीदे। इतिहास में बताया गया है कि रोजा रखकर ही पैगंबर मुहम्मद ने अपने अनुयायियों के साथ दुश्मन की भारी भरकम सेना को भी धूल चटा दी थी। जंग-ए-बद्र की जीत के बाद खुशी में लोगों का मुंह मीठा करवाया गया था, जिसके बाद से इस दिन को मीठी ईद या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है। ईद उल फितर पर मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे को मीठी सेवइयां खिलाकर मुंह मीठा कराते हैं।