-प्रशासन ने कंट्रक्शन कार्य के कारण अन्य मस्जिदों में की नमाज की व्यवस्था
भिण्ड, 31 मार्च। रमजान का पवित्र महीना विदा हो चुका है, सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार होने के चलते लोग मस्जिदों में नमाज पढऩे के लिए घर से गए। ईद की नमाज ईदगाह, बाबा कपूर, छोटी मस्जिद, खपरिया मस्जिद एवं कादरी मस्जिद में अदा की गई। तत्पश्चात एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।
लेकिन जामा मस्जिद में नमाज पढऩे को लेकर विवादित स्थिति बन गई। कुछ लोग जामा मस्जिद में नमाज पढऩे के लिए पहुंचे। लेकिन मस्जिद में निर्माण कार्य चलने के कारण रविवार को थाना गोहद में दोनों पक्षों की बैठक आयोजित की गईऔर दोनों पक्षों की सहमति के चलते जामा मस्जिद में नमाज न पढऩे पर सहमति बन गई। बावजूद इसके कुछ लोग नमाज पढऩे के लिए पहुंचे। जिसकी सूचना लगते ही एसडीएम पराग जैन एसडीओपी सौरभ कुमार, तहसीलदार विश्राम शाक्य, थाना प्रभारी मनीष धाकड, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित बडी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और सभी लोगों को समझाइश दी गई। जिसके बाद सभी लोग मान गएऔर दूसरी मस्जिद में जाकर नमाज अदा की।