भिण्ड, 31 मार्च। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शाखा भिण्ड के तत्वावधान में भारतीय नव संवत्सर गुडी पडवा के शुभ अवसर पर आशीर्वाद भवन समीर नगर भिण्ड में विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. परमाल सिंह कुशवाह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम एवं सनातन धर्म ध्वज के पूजन से किया गया।
इस अवसर पर विनोद शर्मा ने सनातन धर्म परम्परा के महत्व पर व्याख्यान दिया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. जनक सिंह ने गुडी पडवा के धार्मिक आध्यात्मिक तथा वैज्ञानिक महत्व को प्रतिपादित किया। इसके बाद साहित्य परिषद द्वारा सनातन धर्म जागरूकता फैलाने के लिए कथा वाचक विनोद शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मान कुमारी, उर्मिला सिंह, अम्बरीश, वैभव, सारिका, अंजली, खुशबू, अभिनव सिंह, शारदा, मिथलेश, आर्यन सिंह, रजनी, ज्योति राठौर, वंशिका, आरुष सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।