-राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी आपत्तिजनक : शर्मा

परशुराम सेना ने सपा सांसद का पुतला फूंका

भिण्ड, 28 मार्च। देश के गौरव वीर राजपूताना राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में परशुराम सेना के नेतृत्व में परेड चौराहे पर पुतला दहन किया गया। यह जानकारी परशुराम सेना के मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने दी।
पुतला दहन के दौरान युवाओं ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद के नारे लगाए। युवाओं ने पैट्रोल डालकर आग लगाते हुए पुतले को जूते मारे। पुतला दहन के दौरान परशुराम सेना जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी आपत्तिजनक है, इसलिए राज्यसभा सांसद माफी मांगे। देश के लिए राणा सांगा के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, उन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना समूचे समाज का अपमान है। इस दौरान परशुराम सेना जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा सोनू, राहुल कटारे, विनीत शर्मा बंटी, भूरे दीक्षित, प्रतीक पांडेय, छुटंकी समाधिया, सौरभ बौहरे, दीपू दुबे, विक्रम पुरोहित, नमो जोशी, पंकज शर्मा, राजमणि शर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा, गिर्राज बौहरे, राहुल शर्मा, भरत बंसल आदि उपस्थित रहे।