ग्वालियर, 28 मार्च। माधौगंज थाना पुलिस ने रुपयों के लेन-देन पर गोली मारकर भागे आरोपी को गिरफ्तार कर 315 बोर का कट्टा एवं एक खाली खोखा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रवि जाटव निवासी हैदरगंज ने माधौगंज थाने में शिकायत की कि 25 मार्च को रात्रि करीब 11.45 बजे वह अपने दोस्त को उसके घर अपनी एक्टिवा से छोङक़र वापिस आया था और एक्टिवा को अपने घर के गेट के अंदर चढ़ा रहा था, तभी एक लडका आया और उसने पीछे से फटाखा फैंक कर मारा जो मेरी पीठ में लगा, जिससे मैं जल गया एवं जलने से घाव हो गया और मैं गिर गया तथा मेरे ऊपर एक्टिवा गिर गई, जिससे मुझे चोट आई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना माधौगंज में अपराध क्र.73/25 धारा 118(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने इलाज फरियादी रवि जाटव की पीठ में से एक बुलेट (गोली) फंसी होना पाया। जिससे प्रकरण में धारा 109 बीएनएस इजाफा की गई।
उक्त जानलेवा फायर कर गोली मारने की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान को थाना माधौगंज पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी लश्कर मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक प्रशांत शर्मा द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपी कोपकडने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। गुरुवार को थाना प्रभारी माधौगंज को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त अपराध का आरोपी गुढ़ीगुढ़ा का नाका मरघट के पास खडा है जो कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहंचे तो वहां पर एक संदिग्ध लडका खडा दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धरदबोचा। पकडे गए आरोपी का नाम व पता पूछा तो उसने गुढ़ीगुढ़ा का नाका सरकारी मल्टी का रहने वाला बताया। आरोपी से पूछताछ कर मैमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा एवं चला हुआ खाली खोखा जब्त किया गया। आरोपी से उक्त घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, प्रारंभिक पूछताछ में पैसे का लेन-देन होना पाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कट्टा एवं खोखा जब्त करने में थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक प्रशांत शर्मा, उपनिरीक्षक रामअवतार सिंह तोमर, सउनि अनूप शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रेमचंद्र राठौर, आरक्षक संतोष कुशवाह, मुकेश शर्मा, जितेन्द्र तुरेले, मुलायम सिंह, जयसिंह, केशव कुमार एवं थाना जनकगंज से प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिकरवार, मक्खन छारी, आरक्षक विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।