गरीब बेटी की शादी में सहयोग करने से बडा कोई पुण्य कार्य नहीं : सोनी

भिण्ड, 28 मार्च। हर समाज में ऐसे कई लोग होते हैं, जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी बेटे-बेटियों की शादी करने में खुद को असमर्थ महसूस करते हैं। लेकिन कहते हैं कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है, भगवान किसी न किसी रूप में हर जरूरतमंद का सहयोग करवा ही देते है। आज भी ऐसी दानवीर हैं जो सामाजिक और पुनीत कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं और दिल खोलकर जरूरतमंदों का सहयोग करते हैं। वैसे हर किसी को भी ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि थोडे से सहयोग से ही बेटी के पिता का मनोबल बढ़ता है। वहीं बेटी की शादी भी धूमधाम से हो जाती है। ऐसा ही एक सामाजिक सरोकार का कार्य मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी ने कर दिखाया है।
उन्होंने एक गरीब बेटी के शिर पर हाथ रखते हुए उसके विवाह में सहयोग के लिए आगे आए हैं, उन्होंने बेटी के माता-पिता से कहा कि मुझे परमात्मा ने इस लाइक बनाया है तो मेरा भी सहयोग करने का दायित्व है जो कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि गरीब बेटी की शादी में सहयोग करने से बडा कोई पुण्य कार्य नहीं होता है।
यहां बता दें कि गोहद चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाले गयाराम और उनकी पत्नी सरोज अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित थीं। दयाराम श्वांस, टीवी की बीमारी से जूझ रहे हैं, उनकी पत्नी सरोज महनत मजदूरी कर पति का इलाज करा रही है और परिवार का भरण पोषण कर रहीं है। आर्थिक तंगी उनकी बेटी के विवाह में अडचन बन रही थी, वह सोच रही थी कि बेटी का विवाह नजदीक आ गया है, तो विवाह कैसे हो पाएगा। इसकी जानकारी मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी को लगी तो उनसे रहा नहीं गया। उन्होंने गरीब परिवार को अपने पास बुलाया और बेटी के शिर पर हाथ रखा और कहा कि आप चिंता मत करना बेटी के विवाह में कोई कमी नहीं आने दे जाएगी।
उन्होंने बेटी के विवाह के लिए अलमारी, पलंग, गद्दा, कूलर इत्यादि सामान देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि आप चिंता ना करें मैं हर संभव आपके साथ खडा हूं। यह बात सुनकर बेटी के माता-पिता की आंखों से आंसू झलक उठे और उन्होंने कहा कि भगवान आपको सदा सुखी रखें। थाना प्रभारी के इस कार्य की क्षेत्र में खूब सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी हमेशा सामाजिक सरोकार एवं मानवीय संवेदनाओं से जुडे कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं।