एसडीएम लहार ने किया बालाजी वृद्धाश्रम लहार का औचक निरीक्षण

– वृद्धाश्रम प्रबंधक को हटाने दिए निर्देश

भिण्ड, 27 मार्च। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव एवं डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र सौजन्या ने बालाजी वृद्धाश्रम भवन भाटनताल लहार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्धों को दी जाने वाली सुविधाओं में गंभीर लापरवाही एवं अनियमितता पाई जाने पर एसडीएम लहार यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए केयरटेकर को 24 घंटे में आरओ लगवाने निर्देश दिए। साथ ही अगले 24 घंटे के भीतर संबंधित समस्त नियमों, खरीदी रजिस्टर, बिल वाउचर इत्यादि के साथ आश्रम संचालक श्याम सुंदर गुप्ता को समक्ष में उपस्थित होने निर्देश दिए।
प्रबंधक द्वारा वृद्धजनों से उचित व्यवहार नहीं करने एवं पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत प्राप्त होने पर उक्त प्रबंधक आराधना कुश्तवार को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश एसडीएम लहार ने सामाजिक न्याय विभाग को दिए। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने केयर टेकर को निर्देशित कर कहा कि वृद्धजनों के कपडे एवं कंबल व चादरों की धुलाई समय पर होनी चाहिए एवं उनके शयन कक्षों की साफ-सफाई समय पर होनी चाहिए।