आलमपुर पुलिस ने गौवंश से भरी बोलेरो पिकअप पकडी

भिण्ड, 27 मार्च। आलमपुर पुलिस ने बुधवार की रात में आलमपुर मुख्य मार्ग से गुजर रही गौवंश से भरी एक बोलेरो पिकअप गाडी सहित दो आरोपियों को पकडा है।
जानकारी के अनुसार आलमपुर पुलिस को रात करीब 11-12 बजे आलमपुर पुलिस थाने के पास मुख्य मार्ग पर एक बोलेरो पिकअप क्र. यू.पी.92 बी.टी.1332 आती हुई दिखाई दी। जिसे आलमपुर पुलिस ने रोक कर चैक करने की कोशिश की तो गाडी चालक ने पुलिस को देखकर गाडी भगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने पीछा कर गाडी को पकड लिया है। तिरपाल से ढकी गाडी की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें छह गौवंश बछडे भरे हुए मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आलमपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रवि उपाध्याय, एएसआई मनोज कुमार दिवाकर, आरक्षक कपिल शर्मा, सैनिक अनुराग छारी एवं डायल 100 की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आते ही बंद हुई दुकानें
खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलमपुर में पिछले दो दिन से लगातार दस्तक दे रही है। लेकिन आलमपुर बाजार में किराना एवं मिठाई, नाश्ता की दुकानें रखे व्यापारियों को जैसे ही नगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आने की भनक लगती है। तो उक्त दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के शटर लगाकर दुकानों से रफू चक्कर हो जाते हैं। गुरुवार को जैसे ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल आलमपुर बाजार में पहुंची तो खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारी अपने-अपने व्यापार प्रतिष्ठान बंद कर खिसक गए। इसलिए आलमपुर बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। खाद्य विभाग की टीम ने अपनी रुटीन प्रक्रिया के तहत आलमपुर में कुछ स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं।