भिण्ड, 27 मार्च। जब ईमानदारी कम होती जा रही है, तब राय की पाली के निवासी ओमवीर सिंह तोमर ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश की। ओमवीर सिंह तोमर पटेल सुहांस संस्था से जुडे कार्य हेतु बुधवार को जिला सहकारी बैंक गोहद चौराहा में सोसाइटी भरने गए थे। बैंक में लेनदेन के दौरान गलती से नौ हजार रुपए अधिक उनके पास पहुंच गए। अगले ही दिन गुरुवार को उन्होंने बिना किसी दवाब या शिकायत के स्वयं बैंक पहुंचकर यह राशि लौटा दी। उनकी इस ईमानदारी को देखकर बैंक मैनेजर दिलीप सिंह राणा, सहकारिता सचिव चंद्रवीर सिंह कुशवाहा और कैशियर बिहारी सिंह जादौन ने उनकी सराहना की।
शाखा प्रबंधक दिलीप सिंह राणा ने ओमवीर सिंह का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया और मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि आज भी अच्छे लोग हैं, जिनकी ईमानदारी समाज को नई दिशा देती है। ओमवीर सिंह तोमर का यह कदम समाज में ईमानदारी और नैतिकता की नई रोशनी बिखेरता है। उनकी इस निस्वार्थ सत्यनिष्ठा से हर व्यक्ति को सीख लेनी चाहिए।