शिवपुरी 23 मार्च:- जिले की देहात थाना पुलिस ने मोटर साइकिल से स्मैक की तस्करी करने आए एक युवक को 5 लाख रुपए की 25.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने बताया कि 22 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे बेचने की फिराक में बडागांव रोड पुलिया के पास खडा है। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम पाल पुत्र चंद्रभान सिंह पाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम आसपुर थाना भौंती जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25.13 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 5 लाख रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल टीव्हीएस राइडर क्र. एम.पी.33 जेड.ई.6791 कीमत एक लाख रुपए, कुल मशरुका कीमत 6 लाख रुपए जब्त किया है। आरोपी शिवम पाल के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने बताया कि शिवपुरी पुलिस जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। अवैध गतिविधियों पर कडी नजर रखी जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रत्नेश सिंह, उपनिरीक्षक सपना रावत, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक दीपचंद्र, भगवत प्रसाद, सुनील भार्गव, आदेश धाकड, आरक्षक बदन सिंह, दिनेश सिंह, मिथुन कुशवाह, ऋषभ करारे, मनोज कुमार, मनोज गौड, रणवीर शर्मा की मुख्य भूमिका रही है।