पांच शासकीय विद्यालयों से पके हुए भोजन के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे

-स्व-सहायता समूह संचालकों को स्वच्छता से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने निर्देश दिए

भिण्ड, 23 मार्च। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में पीएम पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत पांच शासकीय विद्यालयों से पके हुए भोजन के नमूने लेकर जांच हेतु भोपाल भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल ने जनपद पंचायत भिण्ड के अंतर्गत संचालित पांच शासकीय विद्यालय जिसमें शाप्रावि रंजना नगर, शाप्रावि पुलिस लाईन, शामावि पुरानी बस्ती, शामावि विक्रमपुरा, शा. कन्या मावि क्र.2 भवानीपुरा से गर्म पके हुए भोजन के नमूने लेकर जांच हेतु भोपाल भेजे गए। शासकीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत परोसे जाने वाले भोजन व सामग्री के लिए उत्तरदायी स्व-सहायता समूह के संचालकों को साफ-सफाई व स्वच्छता से गुणवत्तापूर्ण भोजन छात्र-छात्राओं को नियमानुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।