– बेहटा व पारसेन में सहकारी संस्थाओं का होगा पुनर्गठन
– इन संस्थाओं से जुडी ग्राम पंचायतों में कृषक संगोष्ठियां जारी
ग्वालियर, 20 मार्च। जिले में बेहटा एवं पारसेन में प्राथमिक सहकारी संस्थाओं के पुनर्गठन के सिलसिले में इन दोनों संस्थाओं से जुडे ग्रामों में कृषक संगोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं। इस सिलसिले में गुरुवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार की मौजूदगी में आयोजित हुई कृषक संगोष्ठियों में 70 नए सदस्य बनाए गए। साथ ही 45 लोगों ने प्राथमिक सहकारी संस्था के सदस्य बनने के लिए अपनी सहमति दी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने कृषक संगोष्ठियों के माध्यम से किसानों को सहकारी समितियों के फायदे बताए। उनकी समझाइश से प्रेरित होकर किसानों ने आगे आकर सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण की। उप आयुक्त सहकारिता के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम बरेठा में आयोजित हुई कृषक संगोष्ठी में 13 नए सदस्य बनाए गए। इसी तरह ग्राम पंचायत गुठीना में 5, डांग गुठीना में 12, खेरिया क्रेसर में 8 व ग्राम पंचायत बहादुरपुर में 32 नवीन सदस्य बनाए गए। ग्राम पंचायत सरसपुरा के 45 कृषकों ने सदस्य बनने के लिए अपनी सहमति दी है। सदस्य बनाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।