तलवार एवं बंदूक से हमला करने वाले चार इनामी आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 20 मार्च। ग्वालियर के चीनोर थाना पुलिस ने खंभा गाडने के विवाद पर तलवार व बंदूक से हमला करने वाले दो-दो हजार रुपए के चार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी बंदूक, दो तलवारें और एक लोहे का पाइप बरामद किया है। उक्त प्रकरण में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाने के लंबित प्रकरणों में वांछित फरार इनामी आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया है।
एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नागाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चीनोर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने थाना बल की टीम को फरारी इनामी आरोपियों को पकडने हेतु लगाया। गुरुवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना चीनोर के अपराध क्र.82/24 धारा 118(1), 125, 296, 3(5), 115(2), 351(2) बीएनएस के प्रकरण में फरार इनामी आरोपीगण अपने घर पर हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने आरोपियों के घर पर दबिश दी तो चार व्यक्ति घर के बाहर चबूतरे पर बैठे मिले, जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड लिया। पकडे गए चारों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने स्वयं को सेठ वाला फार्म चीनोर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। आरोपियों से थाना चीनोर के अपराध सदर में पूछताछ की गई तो उन्होंने उक्त अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए चोरों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी बंदूक, दो तलवारें और एक लोहे का पाइप विधिवत जब्त किया गया। चारों आरोपियों को थाना चीनोर के अपराध क्र.82/24 के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में थाना चीनारे पुलिस द्वारा एक आरोपी को पूर्व में पकड लिया था। पकडे गए चारों आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।ज्ञातव्य रहे कि आठ अगस्त 2024 को फरियादी संदीप सिंह निवासी रिझौरा ने थाने में शिकायत की थी कि सात अगस्त की शाम को वह बलविंदर सिंह, परगट सिंह, बलजीत सिंह और हरप्रीत सिंह के साथ खेत में बिजली का खम्बा गिर गया था उसे गाड रहे थे, तभी सेठ वाला फार्म चीनोर निवासी पांच लोग हाथ में तलवार और बंदूक लिए आए और वहां खम्बा गाडने के लिए मना करने लगे, हम लोगों ने कहाकि जहां पहले गडा था वहीं गाड रहे हैं तो उन्होंने हमें गालियां देते हुए बंदूक से हवाई फायर किया और हमारे ऊपर लोहे के पाइप व तलवार से हमला किया, जिससे हमें चोटें आई हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना चीनोर में पांचों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र.82/24 धारा 118(1), 125, 296, 3(5), 115(2), 351(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चीनोर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि बनवारी लाल सैन, प्रधान आरक्षक बृजराज सिंह यादव, आरक्षक विनय विजावर, राजेश प्रजापति, भूपेन्द्र सिंह रावत की सराहनीय भूमिका रही।