हजीरा पुलिस अवैध हथियार रखने वाले बाल अपचारी एवं तस्कर को किया गिरफ्तार

ग्वालियर, 20 मार्च। हजीरा थाना पुलिस ने एक बाल अपचारी व अवैध हथियार बेचने वाले तस्कर को पकडकर उनके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं। जिसमें बाल अपचारी के पास से 12 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड व तस्कर के पास से एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड जब्त किए हैं। बाल अपचारी के खिलाफ पूर्व से थाना हजीरा में चार अपराध व तस्कर के विरुद्ध पूर्व से थाना हजीरा में कुल आठ अपराध पंजीबद्ध हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में रेंडम वाहन चेकिंग कर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर द्वारा बुधवार को थाना बल की टीम को बिरला नगर चौराहे पर वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध लडका स्कूटी पर आता हुआ दिखा, जो पुलिस को देखकर हडबडाकर अपनी स्कूटी वापस मोडकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड लिया। संदिग्ध लडके से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को दुर्गापुरी कॉलोनी यादव धर्मकांटा हजीरा ग्वालियर का रहने वाला बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में 12 बोर का देशी कट्टा खुर्सा हुआ मिला एवं पेंट की जेब में 12 बोर के दो जिंदा राउण्ड रखे मिला। उक्त बाल अपचारी का यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने पर उसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड व एक एक्टिवा गाडी को विधिवत जब्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बाल अपचारी से मिले अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त कट्टा व राउण्ड मां वैष्णोपुरम हजीरा निवासी एक युवक से आठ दिन पहले सात हजार रुपए में खरीदना बताया। जिस पर से पुलिस टीम ने थाना हजीरा में उक्त बाल अपचारी व अवैध हथियार बैचने वाले मां वैष्णोपुरम हजीरा निवासी आरोपी के खिलाफ अपराध क्र.121/25 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया। पकडे गए बाल अपचारी के खिलाफ पूर्व से थाना हजीरा में चार अपराध पंजीबद्ध हैं। थाना हजीरा पुलिस टीम द्वारा उक्त अवैध हथियार बेचने वाले मां वैष्णोपुरम हजीरा निवासी आरोपी की तलाश की गई तो पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त आरोपी सामुदायिक भवन के पीछे पार्क में बैठा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने पार्क में जाकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिया का एक लडका बैठा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड लिया गया। पकडे गये लडके से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को मां वैष्णोपुरम हजीरा ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त लडके की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक 315 बोर का देशी कट्टा खुर्सा मिला, जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें एक राउण्ड लोड मिला। आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना हजीरा में अपराध क्र.122/25 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व से थाना हजीरा में आबकारी एक्ट, आम्र्स एक्ट सहित कुल आठ अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक संजेश भदौरिया, अशोक तोमर, प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता, अजय सेंगर, उमाशंकर, आरक्षक करण, संदीप जाट, अशोक सिकरवार, विजय शंकर, अखिलेश छारी, समरथ की सराहनीय भूमिका रही।