-सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं विदाई गीत के साथ हुआ एनएसएस के विशेष शिविर का समापन
भिण्ड, 13 मार्च। मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम पर केन्द्रित शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय आवासीय शिविर का समापन कभी अलविदा ना कहना गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम प्राचार्य पीएस चौहान की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएमएचओ भिण्ड डॉ. जेएस यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, पार्षद राहुल भूरे यादव मंचासीन रहे।
शिविरार्थियों ने आपस में गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं प्रेषित कर अगले शिविर में फिर मिलेंगे, शिविर की सीख याद रखेंगे, कहकर विदा किया। दीप प्रज्वलन, अतिथि स्वागत और उद्वोधन के बाद शिविरार्थियों को शील्ड, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। स्वागत भाषण और शिविर का सात दिवसीय प्रतिवेदन शिविर संचालक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने प्रस्तुत किया। दीपांशी त्रिपाठी, पल्लवी बघेल, गुंजन समाधिया और सरस्वती भदौरिया ने भारतीय परिधान में अतिथियों का स्वागत किया। ऋतु राजावत और निकिता भदौरिया ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। संचालन अंशिका मिश्रा और सोनू बघेल ने किया और आभार शिक्षक गौरव कुमार गर्ग ने किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुर्जर ने बताया कि शिविर के दौरान प्रतिदिन योग-प्राणायाम, परियोजना कार्य, श्रम सीकर, बौद्धिक, खेल और सांस्कृतिक सत्र कराए गए। बौद्धिक सत्र में युवा भारत और डिजिटल साक्षरता तथा स्वच्छता और स्वास्थ्य, पर्यवारण, नशा मुक्ति, मलेरिया, डेंगू, एड्स के प्रति जागरुकता, प्लास्टिक मुक्त भारत, सीपीआर, महिला सशक्तिकरण, यातायात साइबर सुरक्षा, सेल्फ डिफेंस, बाल संरक्षण आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। इस दौरान शिवा भदौरिया, विष्णु, दिनेश, भूपेन्द्र, करण, किशन राजपूत, रणजीत सिंह, ऋतिक नरवरिया, जितेन्द्र, राहुल, प्रिंस, युवराज, हरेन्द्र, कृष्णा, सचिन, नाजिया, शिवानी, वंदना, करिश्मा, आस्था, गौरी, अमन, अमित सहित समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे।