अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस ने कानपुर से किया दस्तयाब

ग्वालियर, 10 मार्च। ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर से गायब हुई अपहृत नाबालिग बालिका को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुम एवं अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है। जिसके परिपालन में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम का गठन कर शीघ्र दस्तयाब करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि शिवपुरी लिंक रोड ग्वालियर निवासी फरियादी ने थाना झांसी रोड में शिकायत की थी कि गत तीन मार्च की शाम को उसकी 15 साल की बहन घर से बिना बताए कहीं चली गई, मैंने अपने रिश्तेदारी तथा आस-पास काफी तलाश किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मेरी नाबालिग बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मंगल सिंह पपोला ने थाना झांसी रोड पुलिस की एक टीम को अपहृत नाबालिग बालिका को शीघ्र दस्तयाब करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने अपहृत नाबालिग बालिका की पतारसी हेतु रिश्तेदारों से पूछताछ की तथा रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर फोटो दिखाए, लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस टीम को दौराने विवेचना तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त अपहृत नाबालिग बालिका कानपुर में है। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को कानपुर भेजा गया और पतारसी के दौरान पुलिस टीम ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से उक्त नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया। थाना झांसी रोड पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका की दस्तयाबी के संबंध में उसके परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने थाना झांसी रोड पुलिस द्वारा बालिका की तलाश हेतु किए गए प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। अपहृत बालिका को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी झांसी रोड निरीक्षक मंगल सिंह पपोला, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह, आरक्षक कमल राजपूत एवं पूनम तोमर की सराहनीय भूमिका रही।