एनएसएस शिविर में हुआ विभिन गतिविधियों का आयोजन

-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

भिण्ड, 10 मार्च। शहर के गायत्री डीएड कॉलेज हेवतपुरा में चल रहे शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.एक भिण्ड के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवे दिवस मुख्य रूप से सेल्फ डिफेंस, पत्रकारिता, मानव अधिकार एवं हमारे कर्तव्य विषय पर केन्द्रित रहा।
सेल्फ डिफेंस के लिए खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने जूडो कराटे का प्रदर्शन किया। जिसमें दो छात्राओं सत्या और गीतू ने सहभागिता की। इसके उपरांत पूर्व मानव अधिकार आयोग मित्र तथा चिकित्सक डॉ. हिमांशु बंसल ने मानव अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। यातायात प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव ने बच्चों को यातायात से संबंधित नियमों तथा कानून की जानकारी सहज व सरल अंदाज से उपलब्ध कराई। डॉ. साकार तिवारी ने अपने उद्वोधन में बच्चों को अपने अंदर अच्छी आदतों का विकास कैसे करें, रोचकता पूर्वक बताया। वहीं मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने पत्रकारिता प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्रदान कर बच्चों को अखबार की बारीकियों से परिचित कराया।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्याकर डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर ने बच्चों को समय के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर पत्रकार रामशंकर शर्मा का सम्मान भी किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गगन शर्मा, डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, आकाश भदौरिया, संजय पाठक, रविन्द्र सिंह कुशवाह, पार्षद राहुल सिंह भूरे यादव सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दीपांशी, निकिता, नाजिया, गुंजन, ऋतु, आस्था, अनुष्का, करिश्मा, लक्ष्मी, सरस्वती, कामिनी, भूपेंद्र, शिवकुमार, अनुराग, युवराज, प्रिंस, जितेंद्र, कृष्णा, हरेन्द्र, शिवप्रताप, किशन सहित शिविरार्थी मौजूद रहे।