मेडिकल अपशिष्ट एवं गोबर सडक पर डालने पर वसूला जुर्माना

ग्वालियर, 04 मार्च। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले एवं रेड स्पॉट करने वाले लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्वालियर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गंदगी करने वाले दुकानदारों एवं आमजनों पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है। जिसके तहत ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर के निर्देशन में रवि नगर में मंगल नर्सिंग होम द्वारा मेडिकल अपशिष्ट का कचरा फेंकने पर दो हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही आनंद नगर में गोबर सडक पर डालने पर तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार के निर्देशन में वार्ड क्र.50 में दर्जी ओली में दुकानदारों द्वारा गंदगी करने पर एक हजार रुपए का किया जुर्माना। वार्ड क्र.51 एवं 41 में में स्वर्ण रेखा नदी में गंदगी फैंकने पर चार लोगों से एक हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी दक्षिण विधानसभा धीरज धर्मेन्द्र धौलपुरिया, वार्ड हेल्थ ऑफीसर विक्रम बागडे, हरि कंजोलिया, लक्ष्मण खरे, सहायक विजय डागर एवं फ्लाइंग सदस्य प्रदीप राज चौहान एवं मोनू वाल्मीकि उपस्थिति रहे।