राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मित्तल ने की नेशनल लोक अदालत की तैयारियों समीक्षा

न्यायाधीशों के साथ बैठक की तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय का भी किया निरीक्षण
व्यक्तिगत रुचि लेकर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 04 मार्च। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सदस्य सचिव प्रदीप मित्तल ने जिला मुख्यालय के न्यायाधीशों के साथ बैठक कर आठ मार्च को आयोजित होने जा रही नेशनल लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने न्यायाधीशों को व्यक्तिगत रुचि लेकर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराकर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर 8 मार्च को संपूर्ण भारत में इस साल की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकृति के लंबित एवं पूर्व वाद प्रकरणों का निराकरण होगा। ग्वालियर जिले में भी आठ मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के आयोजन को लेकर तत्पश्चात सदस्य सचिव प्रदीप मित्तल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अशरफ अली, जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रियंक भारद्वाज सहित समस्त न्यायाधीश, जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने मामले अधिक से अधिक संख्या में नेशनल लोक अदालत के समक्ष प्रस्तुत करवाकर नेशनल लोक अदालत के लिए प्रावधनित छूट का लाभ प्राप्त करें।