किन्नर गुरू राजनायक ने सेवार्थ पाठशाला में गरीब बच्चों को की फल एवं शिक्षण सामग्री वितरित

ग्वालियर, 04 मार्च। किन्नर गुरू राज नायक ने सिकंदर कंपू पर संचालित सेवार्थ पाठशाला पर अपने साथियों के साथ गरीब बच्चों को फल एवं शिक्षण सामग्री का वितरित करते हुए कहा किन्नर समाज राष्ट्र के उत्थान के लिए शिक्षा को एक महत्वपूर्ण साधन मानता है और हम असहाय वंचित वर्ग के बच्चों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। हम सभी समाज के प्रत्येक घटक से इस शैक्षणिक यज्ञ में अपने आहुतियां देने के लिए आवाहन करते हैं। राष्ट्र और समाज इस अप्रतिम साधन के माध्यम से विकास की दौड में सदैव अग्रणी रहेगा। जीवन के विविध घटकों में शिक्षा एक ऐसा घटक है जिसके समृद्ध और सशक्त होने पर शेष घटक नैसर्गिक रुप से शक्तिशाली हो जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि सेवार्थ जन कल्याण समिति ग्वालियर चंबल संभाग एवं उत्तर प्रदेश में झांसी में कुल 17 स्थान पर समाज अंतिम पंक्ति में खडे परिवारों के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के लिए सदैव कटिबद्ध रही है और रहेगी। इस अवसर पर पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर तथा रविन्द्र बोहरे उपस्थित थे। पाठशाला समूह के स्थानीय संचालक राकेश कुमार पाण्डे ने उपस्थित अतिथियों रामदास राजावत और सभी किन्नर समाज का आभार व्यक्त किया।