भिण्ड, 03 मार्च। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री रामसिंह मीणा एक दिवसीय अल्प प्रवास पर लहार आए और प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार सोनी मामा के यहां जिला टोली की बैठक हुई। इस अवसर पर मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को सर्वोपरि मानकर हम कार्य करें। अंत में राजकुमार सोनी मामा द्वारा विभाग मंत्री का शॉल श्रीफल से स्वागत किया गया।
इस मौके पर जिला मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला भोले, जिला सहमंत्री राजीव पाराशर, दीपक शर्मा, पातंजली प्रखण्ड मंत्री सुमित बिरथरे, भगवती प्रसाद दुबे देवरी, मनोज बौहरे मिहोना, पंकज करैया मिहोना, नितेश भारद्वाज लहार, जिला उपध्यक्ष शिवा गौड, प्रखण्ड संयोजक आकाश शुक्ला, सह संयोजक सुमित गुप्ता एवं रामेश्वरम ओझा, आशुतोष शर्मा, कुंजबिहारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।