भिण्ड, 29 अक्टूबर। मेहगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम दंदरौआ में गुर्जर सम्राट महिर भोज की जाति को लेकर छेड़ा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है, गुर्जर समाज ने इस विषय को प्रतिष्ठा का सवाल मानते हुए समाज को एकजुट करके पूरे जिले में जगह-जगह पर गुर्जर सम्राट महिर भोज के बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में ग्राम दंदरौआ और कतरोल में गुर्जर सम्राट महिर भोज के बोर्ड का अनावरण हुआ। जिसमें दोनों जगह दंदरौआ धाम को महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज द्वारा दोनों बोर्ड का अनावरण किया गया। इस मौके पर महाराज जी का फूल माला से स्वागत किया गया तथा मिठाई वितरण कर ढोल नगाड़ा के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।
मुख्य अतिथि श्री रामदास जी महाराज ने बताया कि इतिहास इसका साक्षी है कि गुर्जर सम्राट महिर भोज गुर्जर जाति के हैं, इसे हर प्रकार से प्रमाणित है, जो कागज प्रमाण के साथ लिखा गया है। उन्होंने कहा कि आपस में विवाद करने से तो अच्छा है कि दोनों पक्ष शांति बनाए रखें, जिसमें समाज का और देश का भला होगा, आपसी विवाद बाहर के लोगों को बढ़ावा देता है।
उपस्थित गुर्जर समाज के लोगों ने बताया कि गुर्जर सम्राट महिर भोज हमारी जाति के हैं, हमारे हैं और हमारे ही रहेंगे और उन्होंने गुर्जर सम्राट महिर भोज जिंदाबाद केनारे भी लगाए। मौके पर रणवीर मेंबर, कालीचरण सिंह, बलवीर सिंह, मोकम सिंह, रघुनाथ सिंह, विशंभर सिंह, रिंकू गुर्जर, भूपेन्द्र गुर्जर, शिवाजी गुर्जर, अरविंद गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर, गोविन्द गुर्जर, कुंवरराज गुर्जर, कल्लू बजाएं, लाल गुर्जर, विकास गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।