एसबीआई शाखा मौ के प्रबंधक ने की कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा

भिण्ड, 29 अक्टूबर। एसबीआई शाखा मौ के प्रबंधक अकील खान, क्षेत्रिय व्यवसायिक कार्यालय से मुख्य प्रबंधक अनुराग तिवारी एवं एसबीआई लाइफ इश्ंयोरेंश से पीयूष सोनी, एसबीआई म्युचुअल फंड से अजय शर्मा ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण उत्पाद जैसे ऋण प्रक्रियाएं, निवेश आदि बिन्दु पर चर्चा कर योजनाओं की जानकारी शा. बालक स्कूल मौ में समस्त शिक्षकों को जानकारी दी।