दुर्घटना में युवक की मौत, अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 29 अक्टूबर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत नदीगांव रोड पर गत दिनों पूर्व दुर्घटना में घायल हुए युवक की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच पर अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 11 अक्टूबर को नदीगांव रोड पर दिलीप पुत्र बालकृष्ण कुशवाह उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्र.10 दबोह को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे उपचार हेतु ग्वालियर के जेएएच अस्पताल के केजुअलिटी विभाग में भर्ती कराया था, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी, इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के डॉ. सचिन की सूचना पर से मर्ग क्र.26/21 दर्ज कर जांच में लिया था। जांच पूर्ण होने के बाद पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।