तीन स्थानों से पकडी अवैध रूप से विक्रय हो रही शराब

भिण्ड, 08 फरवरी। जिले के लहार पुलिस ने क्षेत्र में दो स्थानों से और मिहोना पुुलिस ने एक स्थान से अवैध रूप से विक्रय हो रही शराब को जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस ने ग्राम जमुहां में जितेन्द्र पुत्र लक्ष्मी नारायण जाटव निवासी ग्राम जमुंहा के कब्जे से उसकी दुकान से शुक्रवार की देर शाम अवैध देशी शराब के 19 क्वार्टर कीमत 1460 रुपए बताई गई है। लहार पुलिस ने ही आरोपी ठाकुर प्रसाद पुत्र बिजई जाटव की दुकान ग्राम जमुंहा से देशी शराब के अवैध रूप से विक्रय के लिए रखे गए 12 क्वार्टर कीमत 1680 रुपए के जब्त किए गए। उधर मिहोना पुलिस ने राजबहादुर पुत्र चतुर दौहरे निवासी ग्राम जगनपुरा के कब्जे से मिहोना स्थित उरई तिराहा पर 19 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा के कीमत 1900 रुपए के जब्त किए।