जिले के आंगनबाडी केन्द्रों हेतु वर्ष 2025 में 13 अवकाश घोषित

भिण्ड, 08 फरवरी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड संजय जैन ने बताया कि अवर सचिव मप्र शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के पत्र 8 अगस्त 2014 में दिए गए निर्देश अनुसार मप्र के आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन के लिए वर्ष 2025 में 52 रविवार के अतिरिक्त 13 दिवस का अवकाश स्थानीय परिस्थितियों अनुसार घोषित करने के पालन में भिण्ड जिले के अधीनस्थ आंगनबाडी केन्द्रों के लिए वर्ष 2025 में अवकाश घोषित किए जाते हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड ने आदेश जारी कर कहा है कि 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि, 13 मार्च गुरुवार को होलिका दहन, 14 मार्च शुक्रवार को होली, 31 मार्च सोमवार को ईद-उल-फितर, सात जून शनिवार को ईदुज्जुहा, नौ अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन, 16 अगस्त शनिवार को जन्माष्टमी, 26 अगस्त मंगलवार को हरतालिका तीज, 27 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी, एक अक्टूबर बुधवार को दशहरा (महानवमी), दो अक्टूबर गुरुवार को गांधी जयंती/ दशहरा (विजयदशमी), 20 अक्टूबर सोमवार को दीपावली, 23 अक्टूबर गुरुवार को भाई दूज (दीपावली) को एक-एक दिवस का अवकाश घोषित किया गया है।