भगवान के जन्म से पूर्ण होती है रतनो की वर्षा : विहसंत सागर

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ तीर्थंकर बालक का जन्म

भिण्ड, 02 फरवरी। मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज मुनि विश्वसाम्य सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में पांच फरवरी तक चल रहे भगवान महावीर स्वामी 24 जिनविम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव में भगवान की माता को 16 स्वप्न के बाद तीर्थंकर बालक का जन्म हुआ, जिसका नाट्य मंचन के साथ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
जन्म के पश्चात तीर्थंकर बालक को देखने के लिए सौधर्म इन्द्र आकुल व्याकुल हो रहे थे, जब तीर्थंकर बालक को इंद्राणी लेकर आती है इस दृश्य को देखकर सभी श्रद्धालुगण भक्ति में झूम रहे थे। साथ में विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह इसको देखकर भक्ति करने लगे, उनके साथ में कमेटी के लोग भक्ति कर नृत्य कर रहे थे। तत्पश्चात तीर्थंकर बालक को सौधर्म इन्द्र ऐरावत हाथी पर बिठाकर नगर का भ्रमण करने के लिए बैण्ड बाजे के साथ मेला ग्राउण्ड में बने कुंड ग्राम से महावीर गंज, देवनगर कॉलोनी, इटावा रोड, सदर बाजार, बताशा बाजार, राज टॉकीज होते हुए कार्यक्रम स्थल कुंड ग्राम पहुंची जहां पर स्वधर्म इन्द्र द्वारा 1008 कालसन से अभिषेक किया गया।
इस अवसर प मेडिटेशन गुरु उपाध्याय विहसंत सागर महाराज ने धर्म सभा में कहा कि जब भगवान का जन्म होता है, उससे पूर्व चारों तरफ खुशहाली छा जाती है, कुबेर द्वारा 6 माह तक रतन की वर्षा की जाती है, जिसमें प्राणी मात्र जीव को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। बताते हैं कि नारकीय जीव को भी एक पल शांति का अनुभव होता है रोग शोक भाई सब दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर राजेंद्र जैन, मुकेश जैन, चक्रेश जैन, नरेश जैन, नीरज जैन, दिनेश जैन, मनोज जैन, वैभव जैन, सुनील जैन सहित तमाम महिला-पुरुष उपस्थित थे।
पंचकल्याणक महोत्सव के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर गणाचार्य 108 विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय मुनि विहसंत सागर महाराज के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। विवेकानंद हॉस्पिटल भिण्ड के सहयोग से आयोजित इस शिविर में सैकडों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन जैसी जांचें की गई और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया।
आयोजक नीतू जैन पहाडिया ने कहा कि यह शिविर समाजसेवा और जनकल्याण के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बन सकें। पंच कल्याणक महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जनसेवा का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है। इस सेवा कार्य में जैन मिलन महिला चंदना, संजीवनी रक्तदान संगठन, मानवता परिवार और टीम रोटी बैंक का विशेष योगदान रहा आयोजन समिति ने आमजन से इस अवसर का लाभ उठाने और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील की है। यह शिविर पांच फरवरी तक जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।