व्यापारियों की सुरक्षा के लिए मैं सदैव ढाल बनकर खडा रहूंगा : नरेन्द्र सिंह

– लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की खुशी में सर्राफा व्यापारियों ने विधायक कुशवाह का किया सम्मान

भिण्ड, 02 फरवरी। मप्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार व्यापारियों एवं आम जनता की सुरक्षा में कोई कोर कसर नहीं छोडेगी। जहां भी घटना घटित होती है वहां तत्काल पुलिस के जवान और अधिकारी पहुंच जाते हैं और अपराधियों को अपने काबू में लेते हैं। शहर में जो विगत दिवस ज्वेलर्स व्यापारी के साथ लूट की घटना में पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकडने में सफलता प्राप्त की है, मैं पुलिस अधिकारियों को इस सफल कार्य के लिए बधाई देता हूं। यह बात विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने सर्राफा व्यापारियों द्वारा किए गए स्वागत सम्मान के अवसर पर कही।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने व्यापारियों को धैर्य बंधाते कहा कि वे अपना काम और अपना व्यापार स्वच्छता से करें, सुरक्षा की गारंटी मेरे कंधों पर है, मेरे विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण और शहरी आंचल में अपराधियों को खडा नहीं दिया जाएगा, आप लोगों ने मुझे विधायक नहीं सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है। मैं आपके बीच हमेशा खडा रहूंगा और कोई भी व्यापारी या आम जनता के साथ घटना घटित होती है तो ऐसे अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा। लूट के बदमाशों को पकडने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है और 24 घंटे भी नहीं हुए पुलिस अधीक्षक जी के निर्देशन में अपराधी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा, कठोर कार्रवाई की जाएगी, इस प्रकार की शहर में अनेक घटनाएं घटित हुई है और पुलिस प्रशासन और जनता के जन सहयोग से अपराधियों को तत्काल एक गिरफ्तार कर उन पर कठोर कार्रवाई की जा चुकी है। विधायक ने कहा कि शहर में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के अधिकारी और जवान जनता की सुरक्षा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। अगर कहीं भी किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो तत्काल मुझे सूचित करें, मौके पर मैं स्वयं और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कार्रवाई के लिए पहुंचेंगे।
विधायक कुशवाह ने कहा कि एसपी डॉ. असित यादव और उनकी टीम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, भिण्ड शहर में जो लूट हुई थी लूट करने वाले लुटेरों को महज 6 घंटे के भीतर ही शॉर्ट एनकाउंटर कर धर दबोचा। उन्होंने कहा कि एसपी डॉ. यादव सहित उनकी पूरी टीम को प्रदेश स्तर से सम्मानित किया जाए, जिसको लेकर जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे चर्चा। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के निवास पर व्यापारियों ने उनका फूल मालाओं से सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान शहर के तमाम सर्राफा व्यापारी मौजूद थे।