ग्रामीणों को किया जागरूक, सायबर अपराधों को दी जानकारी

-1930 पर दें सायबर अपराध की सूचना, तुरंत मिलेगी मदद

भिण्ड, 02 फरवरी। गोहद चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर ने रविवार को ग्राम राय की पाली में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को साइबर अपराध की जानकारी दी।
जानकारी देते हुए प्रभारी बिजेन्द्र सेंगर ने कहा कि मोबाइल का उपयोग सिर्फ ज्ञान अर्जन के लिए ही सबको करना चाहिए न कि समय पास करने के लिए। आज कल जितने भी साइबर अपराध हो रहे है, वो नासमझी के कारण ही होते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध चरम पर है, आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इसे रोकने के लिए जागरुक होने की जरूरत है। सभी लोगों को यह समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बडे चालाक होते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म को सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अपराधियों के द्वारा इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। उससे बचने के लिए विद्यार्थियों को खुद जागरुक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना होगा। अगर किसी के साथ कोई साइबर अपराध होता है तो वह तत्काल 1930 और पुलिस को सूचना दे। इसी क्रम में उन्होंने ग्रामीणों को डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तार में जानकारी दी। कार्यक्रम में एक सैकडा से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर थाना प्रभारी बिजेन्द्र सेंगर के साथ रामनिवास गुर्जर व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
नगर निरीक्षक ने आलमपुर शिशु मंदिर में साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी दी
पुलिस विभाग भिण्ड द्वारा 11 फरवरी तक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आलमपुर नगर निरीक्षक रवि उपाध्याय ने सरस्वती शिशु मन्दिर में साइबर ठगी एवं ऑनलाइन अरेस्ट के संदर्भ में विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ को विस्तार से जानकारी दी एवं सायवर फ्रॉड से सावधान रहने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि आपके मोबाइल पर यदि कोई अंजान लिंक आती हैं तो उस पर क्लिक न करें। इसके अलावा आपके मोबाइल पर किसी अंजान व्यक्ति के मोबाइल नम्बर से कॉल आता है और वह आपके रिश्तेदार के ऑनलाइन अरेस्ट की बात कहकर पैसे की मांग करता हैं तो इसकी जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए आज-कल तरह तरह के तरीके अपना रहे हैं। साइबर ठगी से सावधान रहे। किसी के बहकावे और लालच में न आएं, नहीं तो आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कभी भी ऑनलाइन अरेस्ट की कार्यवाही व जानकारी नहीं दी जाती है। साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मकडारिया, संजय कुमार नागल, सुनील प्रमोद, मंगेश, आत्माराम, राहुल, बिपिन सहित बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।