समग्रता से भरे इस बजट में विकसित भारत की है झलक : पाठक

भिण्ड, 02 फरवरी। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट का स्वागत करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा है कि यह एतिहासिक बजट है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। मध्यम वर्गीय लोगों के लिए बजट में आयकर छूट की सीमा 12 लाख तक कर केन्द्र सरकार ने बडा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बजट में मेडिकल-इंजीनियरिंग सीटों की संख्या बढाकर छात्रों को सौगात देने का काम किया गया है। भारत को मैनिफेक्चरिंग हब बनाने की कोशिश बजट के जरिए की गई है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने बताया कि बजट में किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपए से बढाकर 5 लाख रुपए की गई एवं बजट में युवाओं के लिए मेक इन इंडिया को आगे बढाने पर जोर दिया जाएगा और लघु, मध्यम और बडे उद्योगों को भी बढावा देने पर फोकस रहेगा। पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निश्चित तौर पर यह बजट देश के सभी वर्गों किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधानों से युक्त बजट दिया है। इसके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी स्वर्णिम पंख लगेंगे और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलने से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।