कलेक्टर ने दिए दो सचिवों को निलंबित करने के दिए निर्देश

तहसील कार्यालय मौ में पटवारी एवं सचिवों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 27 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाईन, सीएम किसान योजना, बाजरा-ज्वार पंजीयन सहित विभिन्न बिंदुओं के संबंध में पटवारी एवं सचिवों की बैठक संयुक्त तहसील कार्यालय मौ के सभागार में ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने तहसील कार्यालय मौ के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने किटी सचिव रामनरेश शर्मा के बैठक से अनुपस्थित रहने, कार्य में लगातार लापरवाही बरतने एवं जमदारा सचिव शियाशरण यादव द्वारा कार्य में लापरवाही, ग्राम स्तर पर समन्वय ना रखने पर दोनों सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने निर्देश सीईओ जनपद पंचायत गोहद को दिए। बैठक में कलेक्टर ने मौ तहसील के पटवारियों की समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम को निर्देशित किया कि जिन पटवारियों के पास अधिक सीएम हेल्पलाइन लंबित है एवं कार्रवाई नहीं की जा रही है, उनको नोटिस दिया जाए। कलेक्टर ने जिन पटवारियों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, उन पटवारियों को बधाई भी दी साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य लगातार जारी रखें।