कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद, शा. कन्या उमावि मौ का किया निरीक्षण
भिण्ड, 27 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बुधवार को जिले के भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद एवं शा. कन्या उमावि मौ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में पदस्थ एक एमपीएस, दो वार्डबॉय को अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने एवं शा. कन्या उमावि मौ के भृत्य के अनुपस्थित रहने पर सात दिवस का वेतन काटने के साथ ही निलंबित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अनुपस्थित एक एमपीएस हिमाचल सिंह चौहान एवं दो वार्डबॉय नुमेश नामदेव एवं नवाब सिंह को नोटिस जारी करने निर्देश दिए। इसी प्रकार शा. कन्या उमावि मौ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अनुपस्थित शोभरन सिंह भृत्य का सात दिवस का वेतन काटने एवं निलंबन की कार्रवाई करने निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।