भिण्ड, 23 जनवरी। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय भिण्ड के पुलिस परेड ग्राउंड भिण्ड में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
26 जनवरी को किया जायेगा विशेष भोज का आयोजन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे ने बताया है कि जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज का आयोजन किया जाना है। इस दिन विशेष भोज में सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी जिले की किसी भी शाला में जाकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज में भाग लेंगे तथा विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे। इसके साथ-साथ समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भी अपने-अपने क्षेत्र की किसी भी शाला में जाकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे।