चेकिंग के लिए 1500 का बल रहेगा तैनात
ग्वालियर, 30 दिसम्बर। शहर में 31 दिसंबर को नशे में सडक हुडदंग मचाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र के होटल और रेस्त्रां संचालकों को बैठक कर नियम-कायदे बताकर हिदायत देने के निर्देश दिए हैं। रात में 10 बजे के बाद होटल और रेस्त्रां में डीजे का उपयोग नहीं होगा। कार्यक्रम प्रशासनिक मंजूरी के बाद ही होगा। प्रमुख मार्गों व चौराहों पर स्टॉपर लगाकर चेकिंग 30 दिसंबर की रात से ही शुरू कर दी गई है। 31 दिसंबर को शहर में 1500 का बल तैनात किया जाएगा। इस दौरान चेकिंग नाकों पर ब्रीथ एनालाइजर से पुलिस मुंह सूंघेंगी और तीन सवारी वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 31 पार्टी के आयोजन के लिए एसपी धर्मवीर सिंह ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में स्थित होटल व रेस्त्रां संचालकों की बैठकर करने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में निर्धारित समय के बाद डीजे न बजने देने व निजी सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही कार्यक्रम आयोजन की मंजूरी दिए जाने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रमों में शराब का उपयोग बिना आबकारी विभाग की मंजूरी के न होने देने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आबकारी विभाग ने अलग से भी 9 दलों का गठन किया है जो शहर में चेकिंग करेगा।
नशे में गाडी चलाने वालों के वाहन होंगे जब्त
31 दिसंबर को सडकों पर ओवर स्पीड व नशे में वाहन चलाने वालों को स्टॉपर लगाकर रोका जाएगा। ऐसे चालकों के वाहन पुलिस जब्त कर कार्रवाई करेगी। वाहनों पर हथियार लेकर चलने वालों को भी पकडा जाएगा और बिना लाइसेंस वालों पर कार्रवाई की जाएगी।