-भिण्ड में तिब्बतियों के बीच अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 10 दिसम्बर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के पदाधिकारी तिब्बती वूलन मार्किट में पहुंचे। जहां तिब्बती समुदाय के साथ मिलकर दलाई लामा जी की लंबी उम्र के लिये हवन किया। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण भी किया गया। तिब्बतियों द्वारा लगाए गये वूलेन बाजारों में संयुक्त रूप से धर्मगुरु दलाई लामा के लम्बे जीवन की प्रार्थना भी की गई।
इस अवसर पर मंच के युवा विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अर्पित मुदगल ने शांतिप्रिय तिब्बती समुदाय के साथ भाईचारा मजबूत कर तिब्बती नागरिकों पर चीन दमनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा जी को विश्व शांति पुरस्कार मिला था, जो विश्व में शांति स्थापित हो उसके लिए मील का पत्थर साबित हुआ। परंतु चीनी ड्रैगन की विस्तारवादी नीतियों से विश्व की छत कहे जाने वाले शांतिप्रिय देश तिब्बत पर कब्जा कर उसका अमन चैन छीन लिया गया, जो कि सरासर निंदनीय और आपत्तिजनक है।
इस अवसर टिब्बेती एसोसिएशन के चीफ टशी ग्यालसोंन ने तिब्बती समुदाय की ओर से अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. कौशल शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. बृजभान सिंह, महामंत्री राघव सिंह राठौर सहित तिब्बती नागरिक नईमा त्सेरिंग, पेमा डोलमा, पेमा यौदेंन, रिनचें नोरबू, सानू नोरबू, पेमा ठानिओ, तेनजिन हंगजोम, ताशी नईमा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
भिण्ड में आज होगा बंगलादेश का पुतला दहन
भारत तिब्बत सहयोग मंच के नेतृत्व ने बंगलादेश में अल्प संख्यक हिन्दुओं पर हो रहे मानवाधिकार के हनन पर चिंता जताई है। इस ज्वलंत शील मुद्दे को लेकर मंच की भिण्ड इकाई द्वारा बंगलादेश के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया जाएगा। कार्यक्रम आज 11 दिसंबर बुधवार को दोपहर तीन बजे गोल मार्केट पर किया जाएगा। यह जानकारी भारत तिब्बत सहयोग मंच भिण्ड के जिलाध्यक्ष डॉ. कौशल शर्मा एवं महामंत्री राघवसिंह राठौर ने दी।