स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है : डॉ. शर्मा

-शा. महाविद्यालय आलमपुर में 130 विद्यार्थियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

भिण्ड, 10 दिसम्बर। शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में रेड रिबन क्लब की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमपुर में पदस्थ डॉ. सोनू शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। विद्यार्थी समय समय पर परीक्षण कराते रहें, जिससे छोटी छोटी बीमारियां बडा रूप न ले सकें और विद्यार्थियों भी अपने परिजनों को समय-समय पर बीमारियों की जांच कराने हेतु प्रेरित करें। मौसमी बीमारियों में सर्दी खांसी हो सकती है, फुल ऊनी वस्त्र एवं गरम कपडे पहने। प्राचार्य डॉ. विजय कुमार शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण, बल्ड शुगर, हीमोग्लोबिन, बल्ड ग्रुप का परीक्षण कराया जा रहा हैं, जिससे हमारे विद्यार्थी स्वस्थ रह सकें।
रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो. भगवान सिंह निरंजन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पहला सुख निरोगी काया को माना है। अगर शरीर स्वस्थ है तो सबसे बडा सुख है। इस अवसर पर डॉ. विनोद सिंह, फार्मासिस्ट नरेंद्र सिंह कौरव एवं सिस्टर कल्पना पारस ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। विद्यार्थियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान सुझाए। शिविर में 130 विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर डॉ. अब्दुल इशाक शेख, डॉ. आदित्य दिवोलिया, डॉ. शिवेन्द्र मणि शुक्ल, अनिल चौधरी, संजय नायक, बलवीर सिंह, अजय शर्मा, अमित कौरव, अजय कुशवाह, लाखन सिंह कौरव, आनंद चौधरी, प्रथम जैन, जीपी कुशवाह, मनोज गुप्ता, ऋषि त्रिवेदी, राजकुमार परिहार उपस्थित थे।