दंदरौआधाम में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन जनवरी में

भिण्ड, 10 दिसम्बर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज के सानिध्य में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर निव्या बंधन सर्वजातीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया।
इस बैठक में संचालक प्रदीप राणा ने बताया कि 22 जनवरी 2025 को सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों के विवाह संपन्न कराए जाएंगे। सम्मेलन में दहेज प्रथा जैसी समस्यओं से दूर रहकर गरीब परिवार अपने बेटे- बेटियों का विवाह करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर हनुमान जी महाराज के दरबार में विवाह संस्कार होना ही सौभाग्य है। इस अवसर पर ओम पचौरी, प्रदीप राणा, संदीप राणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। दंदरौआधाम में सामूहिक सर्वजातीय विवाह सम्मेलन के आयोजन के लिए कार्यालय में वर एवं वधु पक्ष की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है।