शासकीय महाविद्यालय मौ में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

भिण्ड, 03 दिसम्बर। शासकीय महाविद्यालय मौ में डॉ. विकास कुमार के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया। विश्व एड्स दिवस की जागरुकता के संबंध में सप्ताह भर अनेक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम अधिकारों की राह अपनाएं, मेरा स्वास्थ्य-मेरा अधिकार थी। इस दौरान आमजनों को एड्स रोग के लक्षण, कारण और निदान के प्रति जागरूक करने निबंध प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। विश्व एड्स दिवस पर विषय विशेषज्ञ के रूप में बीएमओ डॉ. विकास कुमार ने व्याख्यान दिया। छात्रों को एड्स बीमारी की जानकारी और उसके बचाव के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। एड्स बीमारी के बारे में जागरूकता के लिए इस सप्ताह कई गतिविधियां आयोजित की गई। इनमें व्याख्यान, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रैली, मानव श्रृंखला, पोस्टर तथा स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं करावाई गई। छात्रों ने बढ चढकर भाग लिया भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट तथा शील्ड प्रदान किए गए। इस आयोजन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ईश्वर सिंह डावर, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. विकास कुमार, सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार दुबे, प्रेमलता चौरसिया, डॉ. पीयूष शर्मा और तान्या जैन एवं अन्य स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।