अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर की युवक की हत्या

भिण्ड गोहद 02 दिसम्बर :- थाना क्षेत्र के अंतर्गत खतौली गांव में जलाल खान पुत्र सरफराज खान उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी खितौली को अज्ञात व्यक्ति ने बेसली नदी के पास खेत में गोली मार दी। जिससे जलाल खान गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के घायल होने की सूचना परिजनों को लगी। परिजनों ने युवक को निजी वाहन से ग्वालियर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक को गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को गोहद अस्प ताल लाकर शव का पोस्टमार्टम कराया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। वही सूत्रों पर भरोसा करें तो तीन दोस्त जंगल मे पहाड़ मारने गए थे। दो दोस्त पहाड़ को घेर रहे थे, वहीं तीसरे ने बन्दूक से निशाना साधा ओर गोली दाग दी, गोली पहाड़ को न लगते हुए जलाल खान के सीने में लगी ओर उसकी मौत हो गई।