आलमपुर बाजार में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए

भिण्ड, 11 नवम्बर। आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आलमपुर पुलिस ने जन सहयोग से नगर के बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हंै। अब यदि कोई व्यक्ति आलमपुर नगर या फिर बाजार में आपराधिक घटना को अंजाम देकर भागता है तो वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगा और पकडा जाएगा।
बताया गया है कि पुलिस ने जन सहयोग से बाजार के प्रमुख स्थल विजय मंच तथा पाण्डेय चौराहे पर चार सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, जो अलग-अलग दिशाओं को कवर किए हुए हैं। यदि कोई व्यक्ति बाजार या फिर नगर में कोई आपराधिक घटना को अंजाम देकर इन दोनों स्थानों से निकलता है तो उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी। सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति पकडा जाएगा। स्थानीय पुलिस को अपराध करने वाले व्यक्तियों को पकडने सीसीटीवी कैमरों से काफी सहूलियत मिलेगी। भविष्य में नगर के बाजार में और भी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना है।