भिण्ड, 11 नवम्बर। माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की जिला समिति के उपलब्ध साथियों की गोहद में पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य, भिण्ड जिले के प्रभारी कामरेड अखिलेश यादव के मार्गदर्शन एवं राजेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें पार्टी के जिले के पदाधिकारी जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, बीरेन्द्र सिंह कुशवाह, मुन्नालाल कुशवाह, रसीद खान, राकेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
बैठक में राजनैतिक, सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम ने कहा कि मेहनतकश वर्ग की सिरमौर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 11वां जिला सम्मेलन 14 एवं 15 नवंबर को गोहद मण्डी तिराहा के पास सिमरैया होटल में आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में पिछले तीन वर्ष के पार्टी के काम की समीक्षा की जाएगी और आगामी तीन वर्ष के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पार्टी के राज्य सचिव कामरेड जसविंदर सिंह एवं जिला के प्रभारी कामरेड अखिलेश यादव शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में जिलेभर से चुने हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे और इसी सम्मेलन में नई कमेटी का चुनाव किया जाएगा। सम्मेलन में खासतौर से केन्द्र और प्रदेश की सत्ता में वैठी पार्टी द्वारा समाज में फैलाई जा रही नफरत की राजनीति, महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट, दलित उत्पीडन, महिला उत्पीडन सहित तमाम ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।