भिण्ड, 14 अक्टूबर। एसडीएम लहार द्वारा विगत माह में सभी तहसीलदारों को दिए निर्देशन के क्रम में चरनोई और माफी औकाफ की भूमियों को खाली करने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में लहार तहसीलदार राजकुमार नागोरिया के न्यायालयीन प्रकरण क्र.001681920 आदेश दि. 2021 के पालन में ग्राम रुहानी सिंहपुर के सर्वे नं.621 रकबा 0.74 हेक्टर (3.5 बीघा) भूमि पर से अतिक्रमणकारियों को खदेडते हुए भूमि को खाली कराकर शासकीय कब्जे में ले लिया गया है एवं मन्दिर के पुजारी को भूमि की सुपुर्दगी दे दी गई है।उक्त भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बाजरे की फसल लगाई गई थी, जिसे जब्त कर लिया गया है।
कई वर्षों से था भूमि पर कब्जा
इस शासकीय जमीन माफी औकाफ की होकर अजनार मन्दिर से लगी हुई है, जमीन पर पिछले तीन वर्ष से अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा बलपूर्वक कब्जा किया गया था, इसके संदर्भ में अतिक्रमणकारियों को तहसीलदार द्वारा नोटिस जारी कर बेदखली आदेश पारित किए गए थे, पर वे कब्जा नहीं छोड रहे थे। भूमि की वर्तमान कीमत 30 लाख रुपए के लगभग है। इस भूमि को तहसीलदार लहार राजकुमार नागोरिया, पटवारी मौजा रुहानी सिंहपुरा अमन शर्मा द्वारा मौके पर उपस्थित होकर कब्जा हटाया गया। मन्दिर माफी भूमि पर अतिक्रमणकारी शिवनारायण एवं महावीर प्रसाद पुत्र तुलसीराम, संदीप पुत्र रामप्रसाद द्वारा कब्जा किया गया था, जिन्हें उक्त भूमि से बेदखल कर दिया गया है।
आगामी दिनों में अन्य औकाफ भूमियों से हटेगा अतिक्रमण
अनुविभागीय अधिकारी लहार विजय सिंह यादव ने बताया कि अन्य माफी मन्दिर भूमियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातर होंगी। आगामी दिनों में छीबाबली नं.एक के सर्वे नं.24 और 35 कुल रकबा पॉइंट 66 हेक्टर एवं ग्राम मेंहरी के सर्वे नं.503 रकबा 01.00 हैक्टेयर एवं ग्राम मेहरा बुजुर्ग की 3.45 हैक्टेयर भूमि को खली कराया जाएगा।