भिण्ड, 14 अक्टूबर। शा. महाविद्यालय मेहगांव में मप्र उच्च शिक्षा विभाग ने निविदा प्रक्रिया कर सुमित स्पोर्ट्स को चुना था। उक्त फर्म द्वारा महाविद्यालय मेहगांव में लगभग 5.5 लाख की लागत से ओपन जिम स्थापित करने के लिए जिम की सामग्री उपलब्ध कराई गई थी।
सुमित स्पोर्ट्स द्वारा आपने जिम को महाविद्यालय में स्थापित भी कर दिया गया है। किन्तु महाविद्यालय के प्राचार्य आरके डवरिया द्वारा ओपन जिम उपकरणों को जगह को समतल कराए बगैर एवं जगह को पक्का कराए बगैर ही लगवा दिया गया है और साथ ही ओपन जिम की सतह को ऊंचा किए बिना ही लगा दिया है। जिस स्थान पर ओपन जिम लगाई गई है उस स्थान पर बरसात के समय पानी भर जाता है और ओपन जिम के उपकरण लोहे के होने कारण समय से पहले ही खराब हो रहं हैं। छात्र-छात्राएं ओपन जिम का स्थान ठीक न होने से लाभ नहीं ले पा रहे है। शासन द्वारा महाविद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने हेतु भिन्न भिन्न प्रकार की सुविधाएं को प्रदान किया जा रहा है ताकि ग्रामीण स्तर पर छात्र-छात्राओं को ओपन जिम जैसी सुविधा प्राप्त हो सके। किंतु शा. महाविद्यालय मेहगांव के प्राचार्य द्वारा इस प्रकार का लापरवाही का कार्य किया गया है। इसके बावजूद भी उच्च शिक्षा गुणवत्ता परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय में हाउसिंग बोर्ड द्वारा विभिन्न कार्य किए गए, जिसमें से शेष राशि से जिम पर टीनशेड एवं जमीन को पक्का भी किया जाना था किंतु हाउसिंग बोर्ड के ठेकेदार द्वारा केवल टीन सेट डालकर छोड दिया गया और महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उक्त हाउसिंग बोर्ड के ठेकेदार को एनओसी प्रदान कर दी गई। मप्र में लगभग 400 से अधिक शा. महाविद्यालय हैं, जिसमें से कुल 200 महाविद्यालयों को मप्र उच्च शिक्षा गुणवत्ता परियोजना अंतर्गत चुना गया है, जिसमें शा. महाविद्यालय मेहगाव भी है। महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के लिए शासन द्वारा छात्रों एवं स्टाफ हेतु फर्नीचर, लैब सामग्री, भवन, बाउण्ड्रीवाल, कंप्यूटर एवं अन्य प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे छात्र एवं छात्रा किसी भी प्रकार की सुविधा से बंचित न रहे।
क्रीडा अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा प्राचार्य को लिखित एवं मौखिक रूप में जगह को समतल बनाने हेतु अनुमति की मांग की गई थी, जिस पर प्राचार्य ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। प्राचार्य द्वारा गलत जगह चिन्हित कर उक्त फर्म से ओपन जिम मशीन लगवा दी गई।