गाय की निर्दयतापूर्वक पिटाई करने वाले पर मामला दर्ज

-गाय को डण्डों से पीटने का वीडियो हुआ था वायरल

भिण्ड, 14 अक्टूबर। लहार नगर में भिण्ड बस स्टैण्ड के सामने एक व्यक्ति द्वारा रोड पर बैठी गाय की रस्सी से बांध कर बेरहमी से पिटाई की गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर घटना का विडियो वायरल हुआ तो नगर के गौरक्षक, समाजसेवी, विश्व हिन्दू परिषद के गौसेवा नगर प्रमुख श्याम व्यास के नेतृत्व में एकजुट होकर लहार थाने पहुंचे और गौमाता पर अत्याचार करने वाले असमाजिक तत्व पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के बाद लाहौर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और राजेश शर्मा निवासी छिदी के खिलाफ फरियादी श्याम व्यास मढयापुरा की रिपोर्ट पर राजेश शर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।