– पूर्व विधायक बाबा के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 14 अक्टूबर। ग्वालियर रोड पर बरहद पेंडा के पास गुरूकृपा बेयर हाउस परिसर में शनिवार को पूर्व विधायक बाबा रायसिंह भदौरिया बाबा की जयंती एवं उनकी धर्मपत्नी राजाबेटी के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजावेटी दादी, गीतादेवी भदौरिया, हर्षबर्धन सिंह भदौरिया, सुधा सिकरवार, राघवेन्द्र सिंह सिकरवार मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इलियास खान एडवोकेट ने किया। सभी ने पूर्व विधायक रायसिंह भदौरिया बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर पूर्व सभापति जनपद मेहगांव राकेश सिंह भदौरिया ने रायसिंह भदौरिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा सर्वसमाज एवं जन-जन के तथा मेहगांव विधानसभा ही नहीं बल्कि समूचे मप्र के नेता थे। जगमोहन सिंह भदौरिया ने कहा कि बाबा सबके नेता थे और जनजन के दिलों सदैव रहेंगे। आज के नेता पैसा के बिना कदम नहीं उठाते, उन्हें जनता की परवाह नहीं है। लेकिन हमें नीति के साथ पद पर रहते हुए काम करना चाहिए, सभी को समान भाव से साथ लेकर चलें, नीति अनीति का ख्याल रखते हुए काम करना चाहिए, बाबा को यही सच्ची श्रृद्धाजलि होगी। राहुल सिंह भदौरिया ने कहा कि बाबा की जयंति पर हम सब यहा इक्कठा हुऐ हैं, बाबा हमारे बीच नहीं हैं मगर क्षेत्र के कण कण में समाए हुए हैं। बाबा ने क्षेत्र गांव और समाज का नाम रोशन किया है।
रामहरी शर्मा एडवोकेट ने कहा कि बाबा की जयंती के साथ-साथ दादी का भी जन्मदिन है, बाबा क्षेत्र के कर्मवीर नेता थे। सर्वसमाज के चहेते बाबा रायसिंह भदौरिया क्षेत्र ही नहीं संपूर्ण प्रदेश के नेता थे। डॉ. हरिबिलास शर्मा ने बाबा के जीवन की अनेक घटनाओं का उल्लेख किया। इस अवसर पर छोटू उर्फ राजा भदौरिया ने बाबा के सपनों को साकार करने हेतु दो लाख 51 हजार रुपए का चेक दादी राजाबटी को भेंट किया। कार्यक्रम में संतोष भदौरिया, महेश मिश्रा, पुरषोत्तम राजौरिया, बसंत सिंह तोमर, कमल सर, कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, पूर्व सरपंच आनंद कुमार भदौरिया, मानसिंह भदौरिया, शिक्षक रामबहादुर सिंह, जगमोहन सिंह भदौरिया, अरविन्द सिंह भदौरिया, केशव सिंह भदौरिया, राहुल सिंह भदौरिया, भूपेन्द्र सिंह भदौरिया पडकौली आदि मौजूद रहे।