भिण्ड, 14 अक्टूबर। गायत्री शक्तिपीठ गोहद में जनवरी माह में संपन्न होने वाले 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन समिति की बैठक संयोजक लालसिंह आर्य के मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश मेहर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए पूरे गोहद क्षेत्र को चार ब्लॉक में में बांटा गया, मालनपुर, एण्डोरी, जटवारा एवं गोहद नगर एवं निर्णय लिया गया कि चारों ब्लॉक पर शीघ्र ही प्रचार प्रसार के लिए समितियां बनाई जाएं जो गांवों में जाकर प्रचार प्रचार करेंगी एवं प्रत्येक गांव में 10 लोगों की समितियां बनाएंगे, जिनका कम अपने-अपने गांव में प्रचार-प्रसार करना एवं गांव से लोगों को यज्ञ में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करना होगा। साथ ही सभी समाजों की की बैठक बुलाकर समाज के लोगों को इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा एवं यज्ञ से संबंधित अन्य कार्यों के लिए समितियां बनाई जाएं एवं प्रशासनिक मदद के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा और यज्ञ स्थल और आवास स्थल की शीघ्र सफाई की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक का संचालन कार्यक्रम प्रभारी शैलेंन्द्र सिंह भदौरिया ने किया। इस अवसर पर कमल सिंह तोमर, जवान सिंह गुर्जर, भीकम सिंह कौशल, पुरुषोत्तम शर्मा, सुरेश शर्मा झांकरी, प्रदीप बोहरे, ओम सोनी, विष्णु अग्रवाल, राकेश सिंघल, बासुदेव शुक्ला, रामावतार प्रजापति, संजय झा, सरदार जसवीर सिंह, साबू खान, बृजेन्द्र सिंह यादव, विक्रम सिंह राणा, मोहर सिंह गौड, विद्याराम सेजवार, धर्मसिंह कौरव, राधेश्याम गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव, रामकुमार गौड, सुभाष सिंघल, राजेन्द्र गुप्ता, राजेश रजक मौजूद रहे।