देयकों का निराकरण न होने पर दिया जाएगा धरना, शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

भिण्ड, 10 अक्टूबर। विद्यालय शिक्षक संघ ने संकुल केन्द्र शा. बालक उमावि मौ के प्राचार्य वर्मा को स्मरण ज्ञापन सौंपा। इन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जून माह में सौंपा था लेकिन शिक्षकों की समस्याएं जस की तस हैं।
जिसमें सातवें वेतनमान की चौथी पांचवी किस्त का एरियर जनवरी 2023 से जून माह का चार प्रतिशत एरियर वेतन वृद्धि का 50 प्रतिशत एरियर जुलाई 2023 से फरवरी माह तक आठ प्रतिशत एरियर वर्ष 2021 में पदस्थ नव नियुक्त शिक्षकों को पूर्ण वेतन दिए जाने का उल्लेख किया लंबी अवधि के बाद निराकरण न होने पर एक दिवसीय धरना दीपावली के बाद दिए जाने के बारे में अवगत कराया। ज्ञापन देने वालों में संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास, तहसील प्रवक्ता राजाराम सिंह यादव, डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर, संजीव कुमार तिवारी, रामनरेश शर्मा, वीरेन्द्र गोयल, मुकेश कौशल, अतुल श्रीवास्तव, मनोज गोयल, आलोक सिंह, लोकेन्द्र गिरी, राकेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह जाटव आदि शामिल थे।