भिण्ड, 10 अक्टूबर। शा. सीएम राइज विद्यालय अमायन में मंगलवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह और प्राचार्य टीकम सिंह राजावत मौजूद रहे। सर्वप्रथम छात्रों को पालकों ने तिमाही परीक्षा के परिणाम को लेकर स्कूली शिक्षकों से चर्चा की।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षक और पालक का सतत संपर्क जरूरी है और विषय को सूक्ष्म गहराई तक अध्यापन कराना शिक्षक का दायित्व हैं। प्राचार्य टीकम सिंह ने बताया कि दीपावली बाद से विद्यालय में कठिन विषय के कॉर्नर बनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि कॉर्नर में विषय विशेषज्ञ शिक्षक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक उपस्थित रहेंगे, कोई भी छात्र-छात्राएं किसी भी विषय को अपनी प्रॉब्लम लेकर आ सकता है। वहीं कार्यक्रम में स्कूल की लाइब्रेरी और प्रयोगशाला में छात्रों द्वारा किए प्रयोग को मुख्य अतिथि एवं पालकों ने देखा और छात्रों की प्रगति से संतुष्ट हुए।
इस मौके पर जनपद सदस्य दीपेन्द्र सिंह फौजी ने विद्यालय की व्यवस्था पर संतोष प्रकट करते हुए प्रत्येक गांव में 15 दिन में एक बैठक करने का आग्रह स्कूल प्रबंधन से किया। वहीं अमायन के सरपंच नरोत्तम सिंह ने कहा कि सीएम राइज विद्यालय अमायन पिछले दो वर्षों में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। निश्चित रूप से शिक्षा के उच्च मानदण्ड स्थापित करने की दिशा में एक कदम है। तिमाही के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जितेन्द्र सिंह चौहान गुड्डू, संजय दुबे, मुकेश कुशवाहा आदि मौजूद है।