जहर खाने से युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 22 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत भारौली तिराहा भिण्ड निवासी एक युवक ने जहर निगल लिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डॉ. मनोज चौहान रेजीडेंट डिपार्टमेंट ऑफ मेडीसिन जेएएच एण्ड जीआरएमसी ग्वालियर ने पुलिस को सूचना दी कि भारौली तिराह भिण्ड निवासी भानुसिंह पुत्र ब्रजराज सिंह उम्र 30 साल ने गत चार सितंबर को अपने घर में जहर निगल लिया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी, उसे उपचार हेतु जेएसएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड दिया।